Maharajganj

जिला कारागार में सजा काट रहे नेपाल के कैदी की मौत

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिला कारागार में तस्करी के मामले में सजा काट रहे नेपाली कैदी कुम बहादुर थापा की बीमारी के कारण रविवार को सुबह जिला अस्पताल में मौत हो गई। नेपाली कैदी तस्करी के दौरान गिरफ्तार हुआ था। कैदी कुम बहादुर थापा बीमारी से पीड़ित था। इसका इलाज लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा था।  फेफड़े का आपरेशन कराने के बाद उसे जिला कारागार के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अचानक रविवार को तबीयत खराब होने पर कैदी को लेकर जिला अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिला कारागार के अधीक्षक प्रभात सिंह ने बताया कि कुम बहादुर लंबे समय से बीमारी से पीड़ित था यह 2014 में सोनौली पुलिस ने उसे सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी के दौरान पकड़ा था। पकड़े जाने के बाद आरोपित को पुलिस ने जेल भेज दिया था। यह नौ साल की सजा काट चुका था। रविवार की सुबह तबीयत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई।

 

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल